न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हुई घोषित, बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने साल 2020 की शुरुआत लगातार दो घरेलू सीरीज में जीत दर्ज कर की है। विराट की अगुवाई में टीम ने पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया और फिर मजबूत ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से जहां भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वहीं टीम के खिलाड़ी भी लय में हैं। हालांकि साल के पहले कठिन विदेशी दौरे के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसीलिए पूरी तैयारी के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है।



भारतीय टीम का 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने वाला है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला टी20 24 जनवरी को ऑकलैंड के मैदान में खेला जाएगा।

इसके बाद दूसरा टी-20 मुकाबला 26 जनवरी को ऑकलैंड में, तीसरा टी-20 मुकाबला 29 जनवरी हैमिल्टन में, चौथा टी-20 मुकाबला 31 जनवरी को वेलिंगटन में और पांचवां व आखिरी टी-20 मुकाबला 2 मार्च को खेला जाना है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले श्रंखला के पहले T20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।


शिखर धवन के चोटिल होने की दशा में 24 जनवरी को खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी अपने करती नजर आ सकती हैं।

बता दें शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। तीसरे वनडे में वह है भारतीय प्लेइंग इलेवन में जरूर थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग नहीं की थी।

युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेले थे।

वही बात करे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की तो इसमें


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

इसमें शिखर धवन और ऋषभ पंत दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए हैं, ऐसे में दोनों पर खास नजर रहेगी।

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग 11

केन विलियमसन (कप्तान), हैमिश बेनेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

Comments

  1. Hello sir.. For voice over plz contact my number 9820743223

    ReplyDelete

Post a Comment