Posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हुई घोषित, बड़े बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Image
भारतीय टीम ने साल 2020 की शुरुआत लगातार दो घरेलू सीरीज में जीत दर्ज कर की है। विराट की अगुवाई में टीम ने पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया और फिर मजबूत ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से जहां भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वहीं टीम के खिलाड़ी भी लय में हैं। हालांकि साल के पहले कठिन विदेशी दौरे के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसीलिए पूरी तैयारी के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम का 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने वाला है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला टी20 24 जनवरी को ऑकलैंड के मैदान में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मुकाबला 26 जनवरी को ऑकलैंड में, तीसरा टी-20 मुकाबला 29 जनवरी हैमिल्टन में, चौथा टी-20 मुकाबला 31 जनवरी को वेलिंगटन में और पांचवां व आखिरी टी-20 मुकाबला 2 मार्च को खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले श्रंखला के पहले T20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा